rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

RAS Transfer: राजस्थान में एक दिन बाद ही 5 अफसरों के तबादले निरस्त, 13 RAS का फिर हुआ ट्रांसफर

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान सरकार ने मंगलवार देर रात 41 आरएएस अफसरों के तबादले किए। खास बात यह रही कि इनमें से 5 अफसरों के तबादले एक ही दिन बाद निरस्त कर दिए गए, जबकि 13 अफसरों का एक दिन बाद फिर से तबादला कर दिया गया।

इससे पहले सोमवार को कार्मिक विभाग ने 222 आरएएस अफसरों की तबादला लिस्ट जारी की थी। यानी सरकार ने लगातार दूसरे दिन बड़े स्तर पर तबादले किए हैं।

1 दिन बाद ही निरस्त हुए तबादले:-

सरकार ने जिन 5 अफसरों के तबादले रद्द किए हैं, उनमें

  • मधुलिका सींवर
  • निशा मीणा
  • शिप्रा जैन
  • राम सिंह राजावत
  • श्यामसुंदर बिश्नोई

1 दिन बाद फिर तबादले:-

नई सूची में जिन 13 अफसरों का एक दिन बाद ही फिर तबादला हुआ है, उनमें भुवनेश्वर सिंह चौहान, तुलिका सैनी, अनिल कुमार पालीवाल, प्रिया भार्गव, अश्विन के. पंवार, ओम प्रभा, एकता काबरा, जयपाल सिंह राठौड़, अरशदीप बराड़, सुनील कुमार झिंगोनिया, कुसुमलता चौहान, जोगेंद्र सिंह और प्रीति चक शामिल हैं।

तबादलों की नई सूची:-

नई लिस्ट में 41 अधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है। इनमें प्रमुख नाम इस प्रकार हैं:

  • मेघना चौधरी – अतिरिक्त महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक (प्रशासन), अजमेर
  • भुवनेश्वर सिंह चौहान – अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं एडीएम, बालोतरा
  • तुलिका सैनी – संयुक्त सचिव, राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर
  • डॉ. अनिल कुमार पालीवाल – रजिस्ट्रार, एमबीएम विश्वविद्यालय, जोधपुर
  • प्रिया भार्गव – परियोजना निदेशक, एनएचएम जयपुर
  • जयपाल सिंह राठौड़ – उपायुक्त, अजमेर विकास प्राधिकरण, अजमेर
  • अश्विन के. पंवार – उपायुक्त, उपनिवेशन विभाग, जैसलमेर
  • प्रीति चक – उपखंड अधिकारी, जसवंतपुरा (जालोर)
  • जोगेंद्र सिंह – उपखंड अधिकारी, चौथ का बरवाड़ा (सवाई माधोपुर)
  • कुसुमलता चौहान – उपखंड अधिकारी, परबतसर (डीडवाना-कुचामन)

सूची में अन्य अधिकारियों को भी विभिन्न जिलों और विभागों में नई जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं।