खाजूवाला, देश में कोरोना वायरस की वजह लॉकडाऊन के आदेश के बाद अब खाजूवाला सीमावृति क्षेत्र में लोगों को इस वायरस से डर लगने लगा है। लॉक डाऊन के दौरान होने वाली परेशानी व गरीबों को राशन देने के लिए अब भामाशाह भी जागृत होने लगे है। वहीं शुक्रवार को खाजूवाला में शिक्षण संस्थान के मालिक ने ३० हजार रुपए का चैक उपखण्ड अधिकारी व राजस्व तहसीलदार को सौंपकर गरीबों की मदद् करने के लिए कदम उठाया है।
उपखण्ड अधिकारी संदीप काकड़ ने बताया कि देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस की चैन को रोनके के लिए प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिनों के लॉक डाऊन की सूचना आने के बाद अब गरीबों को राशन की व्यवस्था करने में प्रशासन लगा है। जिसमें खाजूवाला मण्डी में जगदम्बा पी.जी.महाविद्यालय के सचिव रतनसिंह कच्छावा व देवेन्द्र कच्छावा ने 30 हजार रुपए का चैक गरीबों को राशन के लिए सौंपा है। जिससे कुल लगभग 86 पैकेट राशन के बनाए जाएंगे। इन पैकेट में 5 किलो आटा, आधा किलो तेल, आधा किलो नमक, 1 किलो दाल, 1 किलो चावल पैक किए जाएंगे। जो कि गरीब परिवारों में वितरित किया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम ने कहा कि भामाशाह द्वारा गरीबों के लिए दिए गए रुपए से गरीबों को मुस्किल समय में सहायता मिलेगा। ऐसे भामाशाहों को इस परिस्थिति में सामने आकर गरीबों की मदद् करनी चाहिए। इस मौके पर राजस्व तहसीलदार विनोद कुमार गोदारा भी उपस्थित रहे।
जगदम्बा पी.जी.महाविद्यालय के रतनसिंह ने गरीबों को लिए दिए 30 हजार रुपए
