rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला में राजस्थान राज्य अधिकृत राशन विक्रेता नियोजक संघ खाजूवाला ने मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन राजस्व तहसीलदार को सौंपा। जिसमें प्रदेश के राशन विक्रेताओं की 8 सुत्रीय मांगे रखी गई।
उपाध्यक्ष रघुवीर सिंह ने बताया कि राजस्थान राज्य अधिकृत राशन विक्रेता संघ द्वारा सरकार के समघ 3-4 बार अपनी समस्याओं का ज्ञापन प्रस्तुत किया गया है। लेकिन सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है। जिसमें वधवा आयोग के द्वारा की गई सिफारिश के आधार पर देश राशन विक्रेताओं को एक उचित मासिक मानदेय सुनिश्चित किया जावे व कमीशन 300 रुपए प्रति क्विंटल किया जावे, दुकान किराया व सहायक कर्मचारी का न्यूनतम मानदेय दिलवाया जावे, पीओएस मशीन की मरम्मत का खर्चा व रिचार्ज का खर्चा सरकार द्वारा वहन किया जावे और मशीन के मरम्मत हेतु सर्विस सेन्टर तहसील स्तर पर खुलवाया जावे, गेहूँ वितरण में प्रति क्विंटल 2 किलोग्राम की छिज्जत स्वीकृत की जावे, ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं व मांग को देखते हुए कैरोसीन का वितरण पुन: प्रारम्भ करवाया जावे, ग्रामीण क्षेत्र में खाद, बीज व पशु आहार जैसी वितरण व्यवस्थाओं का कार्य राशन विक्रेताओं के माध्यम से करवाया जावे, खाद्य सुरक्षा के अपात्र व्यक्तियाओं को आटा, दाल, चावल, सोया तेल आदि नॉन पीडीएस सामग्री वितरण हेतु दी जावे ताकि राशन विक्रेता की आय में वृद्धि हो सके व अन्य राज्यों की तर्ज पर खाद्य सुरक्षा के पात्र व्यक्तियाओं को देय गेहूँ की मात्रा 5 किलोग्राम से बढ़ाकर 10 किलोग्राम प्रति यूनिट किया जावे। इस मौके पर खाजूवाला के समस्त राशन विक्रेता उपस्थित रहे।