खाजूवाला, एसबीआई बैंक द्वारा ग्राम पंचायत 2 कालुवाला में रात्री चौपाल हुई। जिसमें एसबीआई बैंक के कर्मचारी व ग्रामीणों ने भाग लिया। रात्री चौपाल में खाजूवाला एसबीआई शाखा प्रबंधक प्रदीप तिवाड़ी ने ग्रामीणों को बैंक की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी। केसीसी लोन, गोल्ड लोन, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, मीचुयल फण्ड आदि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। किसान केसीसी लेकर उस पैसे का सदुपयोग करें।जिससे किसान की आय बढ़ सके। किसानों को केसीसी लोन का ब्याज 6 माह में एक बार व रोलओवर साल में एक बार करवाना जरूरी है ताकि किसान अधिक ब्याज लगने से बच सके। इस दौरान उन्होंने बताया कि हमें बैंक द्वारा लिये गये कर्ज को समय समय पर चुकाना चाहिए जिससे हमारी सिब्बल खराब नहीं हो। ग्रामीणों द्वारा बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारे में पूछा गया। इस दौरान सरपंच प्रतिनिधि एडवोकेट कालुराम बावरी, वार्डपंच प्रतिनिधि विनोद कुमार, सुरेश कुमार रेवाड़, सूरजभान मारवाल, 25 केवाईडी से गोकुल सिंह, हनुमान डूडी, पन्नाराम वर्मा, सर्वजीत सिंह, सहित ग्रामीण रात्रि चौपाल में उपस्थित रहे।
एसबीआई बैंक द्वारा कालुवाला में रात्री चौपाल का आयोजन
