सोना और चांदी की कीमतें में आज रिकार्ड गिरावट, रूस-यूक्रेन में वार्ता के बाद संभला कीमती धातुओं का बाजार

R खबर, भारत दुनिया का सबसे बड़ा सोना आयातक है। आभूषण उद्योग की मांग पूरा करने के लिए बड़ी मात्रा में सोना विदेशों से मंगाया जाता है। भारत में सालभर में करीब 800-900 टन सोने का आयात किया जाता है। आज यहां 24 कैरेट सोने की कीमत 48,560.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है तो 22 कैरेटे सोने का भाव 44,513.0 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

कल के मुकाबले सोने की कीमत में कोइ बदलाव नहिं आया है। सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत 62,020.0 रुपये प्रति किलोग्राम है।