महाजन जीएसएस का कायाकल्प

33 केवी लाइन में लगा नया सिस्टम वहीं मुख्य वीसीबी भी लगाई नई


महाजन, स्थानीय 33 केवी जीएसएस में विद्युत निगम ने आखिरकार नए उपकरण लगाकर कायाकल्प किया है। जिससे हादसों की आशंका कम हुई है।
गौरतलब है कि स्थानीय जीएसएस में लंबे समय से आधुनिक उपकरणों की कमी होने के कारण उपभोक्ताओं व कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जीएसएस में राजियासर के 132 केवी जीएसएस से आने वाली 33 केवी विद्युत लाइन को बंद करने के लिए आधुनिक मशीन लगाई गई है। जिससे छोटे मोटे काम के लिए बार बार राजियासर से यह लाइन बंद नहीं करवानी पड़ेगी। इसी प्रकार पिछले कई दिनों से जीएसएस में खराब हो चुकी मुख्य वीसीबी के कारण आग लगने व करंट लगने का डर बना हुआ था। रविवार को निगम अधिकारियों ने इस समस्या का निवारण करते हुए नई वीसीबी भेजी। जीएसएस इंचार्ज रोहिताश चौधरी, घनश्याम शर्मा, लक्ष्मण सिंह, मनीष आचार्य आदि ने क्रेन की मदद से खराब हो चुकी पुरानी वीसीबी को हटाकर नई वीसीबी लगाई। कर्मचारियों ने बताया कि जीएसएस में नए उपकरण लगने से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी।