पुलवामा हमले में बलिदान हुए शहीदों को याद किया

खाजूवाला, 2 वर्ष पूर्व 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमले में शहीद 40 सीआरपीएफ के जवानों ने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था।
खाजूवाला के रामदेव उद्यान में शाम को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा पुलवामा हमले की दूसरी बरसी के अवसर पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सीआरपीएफ के शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी गईं।
खाजूवाला में रामदेव उद्यान में आयोजित इस कार्यक्रम में ग्रामवासियों ने दीपक प्रज्ज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस असवर पर आरएसएस के खंड संघचालक रामधन बिश्नोई एवं आरएसएस के जिला प्रचारक अशोक विजय ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज से ठीक दो वर्ष पूर्व जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान प्रयोजित आतंकी हमले में माँ भारती की रक्षार्थ जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी, इस सर्वोच्च बलिदान को कृतज्ञ राष्ट्र सदैव याद रखेगा है। देश के नेतृत्व की मजबूत इच्छाशक्ति की वजह से इस हमले के प्रतिकार स्वरूप भारतीय सेना ने हमले के 13वें दिन पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर आतंकी ठिकानों को नष्ट करते हुए सैंकड़ों की तादाद में आतंकियों को जमींदोज किया। सभी देशवासी विशेषकर युवाशक्ति इस दिवस पर संकल्प लें कि राष्ट्रवाद की भावना प्रज्ज्वलित कर हम सदैव राष्ट्र हित में अग्रिम पंक्ति में खड़े रहे। इस अवसर पर एबीवीपी के नगर मंत्री लक्ष्यराज गैरा व नगर सहमंत्री रोहित भार्गव ने कार्यक्रम का संचालन किया।