खाजूवाला, इण्डेन ग्राहक सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान के तहत सोमवार को बीएसएफ परेड ग्राउंड में नुक्कड़ नाटक का आयोजन हुआ। इण्डेन एरिया ऑफिस जोधुपर के नेतृत्व में गैस सुरक्षा एवं संरक्षण संगोष्ठी का आयोजन कर आमजन को जागरूक किया गया।कार्यक्रम के दौरान इण्डेन ग्राहक सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान की टीम द्वारा गैस चुल्हा कहां रखना है और सिलेण्डर को कहा रखना है, इसके बारे में बताते हुए कहा कि सिलेण्डर से चुल्हा हमेशा उंचा रखें जिससे की किसी भी तरह का हादसा ना हो सके। गैस सिलेण्डर से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी तथा शिकायत के लिए 1906 पर काॅल करने की अपील की गई।
नाटक के माध्यम से महिलाओं को विशेष रुप से आग्रह करते हुए कहा कि हमेशा सिलेण्डर लेते समय ध्यान रखें कि सिलेण्डर की सील टूटी हुई ना हो, गैस का वजन जरूर करें तथा लिकेज की भी जांच करवा लेंवे। सिलेण्डर देने वाले डिलीवरी मैन के पास उपकरण होते हैं जिससे वे वजन और लीकेज की सुविधा आपको मौके पर ही देंगे ऐसा न करने वाले डिलीवरी मैन के खिलाफ आप इण्डेन गैस में शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। रात्रि को तथा घर से बाहर जाने पर हमेशा रेगुलेटर को बंद कर देंवे जिससे कि किसी तरह हादसा ना हो। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से गैस सिलेण्डर के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा जोधुपर एवं बीकानेर में गैस सिलेण्डर से हुए कांड भी याद किये गये तथा भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति ना हो इसके लिए उपाय भी बताये गये। कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल 114 वीं वाहिनी डिप्टी कमाण्डेंड विनोद बड़सरा, एसबीआई शाखा प्रबंधक प्रदीप तिवाड़ी, इण्डेन कम्पनी बीकानेर सहायक शाखा प्रबंधक मुकेश कुमार सैनी, कालूवाला गैस वितरक जितेन्द्र सिंह गोदारा, जाखड़ गैस वितरक प्रदीप जाखड़, लालूराम बिस्सू, भोजराज मेघवाल, अब्दुल सत्तार बुहड़ आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सरपंच राजेन्द्र बेनीवाल ने किया।