Result Update: 21 लाख परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म, बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के परिणामों पर दी बड़ी अपडेट

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, कर्मचारी चयन बोर्ड ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा 2024 के रिजल्ट को लेकर अहम जानकारी जारी की है। बोर्ड के अनुसार परीक्षा परिणाम 15 जनवरी तक घोषित कर दिए जाएंगे। सवालों पर दर्ज आपत्तियों की प्रक्रिया नवंबर के अंत तक पूरी हो जाएगी और ऑब्जेक्शन कम आने के कारण उनका निस्तारण भी दिसंबर के अंत तक कर दिया जाएगा। इस तरह अगले साल की शुरुआत में ही रिजल्ट घोषित होने की संभावना है।

21 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा:-

19 से 21 सितंबर तक हुई इस परीक्षा के लिए कुल 24,71,066 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 21,17,198 उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए। इस तरह परीक्षा उपस्थिति 85.68% रही।

रिजल्ट में देरी का मुख्य कारण:-

रिजल्ट में देरी को लेकर सोशल मीडिया पर आए सवालों का बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने जवाब दिया। एक परीक्षार्थी ने सुझाव दिया था कि परिणाम पुलिस, पटवारी और वीडीओ भर्ती के बाद ही जारी किए जाएं, ताकि छोटे पदों पर चयनित उम्मीदवार बाद में बड़े पदों पर चयन होने पर जॉइनिंग न छोड़ें। इस पर आलोक राज ने कहा कि बोर्ड भी यही कोशिश करेगा कि चतुर्थ श्रेणी भर्ती का रिजल्ट पटवारी भर्ती के बाद और यदि संभव हुआ तो वीडीओ भर्ती के बाद ही जारी किया जाए, जिससे चयन प्रक्रिया में कोई बाधा न आए।

एक पद पर 39 अभ्यर्थियों की प्रतिस्पर्धा:-

इस भर्ती में कुल 53,749 पद हैं, जबकि 21 लाख से अधिक उम्मीदवार परीक्षा दे चुके हैं। यानी एक पद के लिए लगभग 39 उम्मीदवार प्रतिस्पर्धा में हैं, जिससे प्रतियोगिता बेहद कड़ी हो गई है।