खाजूवाला, खाजूवाला अन्तर्राष्ट्रीय बॉर्डर क्षेत्र घुमते हुए एक संदिग्ध व्यक्ति मिलने की सूचना सामने आई। इस व्यक्ति के पास साइकिल थी तथा मंदबुद्धि था। ग्रामीणों ने इसे देखा तो संदिग्ध मानते हुए सूचना बीएसएफ व पुलिस को दी। बीएसएफ व पुलिस द्वारा पूछताछ कर छोड़ दिया गया।
खाजूवाला पुलिस व बीएसएफ से मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला के 22 केजेडी के पास एक संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिली। जिसपर मौके पर जाकर देखा तो प्रथम दृष्टिया वह व्यक्ति मंद बुद्धि लगा। इस व्यक्ति से पूछताछ की गई तथा इसके समान की तलाशी ली तो इसके पास किसी प्रकार का कोई डॉक्यूमेंट नहीं मिला ना ही कोई सदिग्ध वस्तु मिली। पुछताछ करने पर पूरी तरह से मंदबुद्धि लगा। किसी भी प्रकार की जानकारी देने में असमर्थ था। मौके पर तलाशी व पूछताछ करने के बाद पुलिस ने इसे अन्यत्र भेज दिया।
बॉर्डर के गांव 22 केजेडी में मिला मंदबुद्धि व्यक्ति, बीएसएफ व पुलिस ने की पूछताछ
