पंचायत समिति सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन, ग्राम विकास अधिकारियों को दिए दिशानिर्देश

खाजूवाला, पंचायत समिति सभागार में सोमवार को विकास अधिकारी राजेन्द्र जोईया की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। जिसमें पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास विभाग की समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं की चल रही प्रगति के सम्बंध विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।
विकास अधिकारी राजेन्द्र जोईया ने बताया कि बैठक में ग्राम पंचायतों में चल रही महानरेगा, एसबीएम, पीएमएवाई व अन्य योजनाओं की नवीनतम प्रगति के बारे में चर्चा करते हुए समस्त कार्यों को पूर्ण कराने के निर्देश दिये। जिससे आमजन को लाभ मिल सके। समीक्षा बैठक में विकास अधिकारी राजेन्द्र जोइया ने उपस्थित ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देश दिये कि एसएलआरएम योजना के तहत अनुमोदित ग्राम पंचायतों में 5-5 कार्य स्वीकृत किये जा चुके हैं। जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर आगामी पंखवाड़े में कार्य को पूरा करना है। जिससे ग्राम पंचायतों के आबादी क्षेत्र कीचड़मुक्त बन सके व आमजन को राहत मिल सके। इस दौरान सहायक अभियंता रमन बांगड़, लेखाधिकारी ताराचन्द गोदारा, कनिष्ठ अभियंता जगदीश चौधरी, सहायक विकास अधिकारी बालकृष्ण गुप्ता, किसनलाल साध एवं ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे।