rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

महाजन, (लूणाराम वर्मा) समीपवर्ती अरजनसर के पास राजमार्ग संख्या 62 पर स्थित गोदारा पेट्रोलियम पर ग्राहकों के लिए नव वर्ष पर इनामी योजना का आगाज शनिवार को जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया। योजना के पहले ही दिन ग्राहकों में जबरदस्त उत्साह नजर आया।
पम्प संचालक व श्रीगंगानगर जिला पेट्रोलियम डीलर्स यूनियन के जिलाउपाध्यक्ष हरि गोदारा ने बताया कि इनामी योजना का नये साल पर क्रय-विक्रय सहकारी समिति के चैयरमेन लादूराम थालौड़ ने आगाज किया। थालौड़ द्वारा प्रथम सात ग्राहकों को पुरस्कार प्रदान किया गया। इस अवसर पर रामलाल बाना, लक्ष्मीनारायण ओझा, सुभाष चारण, ब्रजमोहन स्वामी, विनोद भादू, लालचन्द पारीक सहित अन्य नागरिक उपस्थित हुए। गोदारा ने बताया कि यह इनामी योजना 10 दिन तक चलेगी।