











RGHS योजना: बड़ी राहत, सकारात्मक वार्ता के बाद अस्पतालों ने फिर से शुरू की सेवाएं
R.खबर ब्यूरो। राजस्थान गवर्नमेंट हैल्थ स्कीम (आरजीएचएस) के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के साथ हुई सकारात्मक वार्ता के बाद बुधवार दोपहर से सेवाएं फिर से शुरू कर दीं। इस फैसले से लाखों लाभार्थियों को बड़ी राहत मिलेगी।
प्रमुख शासन सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) गायत्री राठौड़ ने बताया कि सुबह हुई बैठक में अस्पताल प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा हुई और तत्पश्चात सभी ने तुरंत सेवाएं बहाल करने पर सहमति जताई।
राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी के सीईओ हरजी लाल अटल ने कहा कि बकाया भुगतान प्रक्रिया को और तेज किया जाएगा। साथ ही, सीजीएचएस दरों के अनुसार आरजीएचएस दरों में संशोधन की संभावनाओं पर भी विचार होगा।
उन्होंने बताया कि न्यूनतम दस्तावेज प्रोटोकॉल, एसओपी, एम्पेनलमेंट नियमों और पारदर्शिता को बेहतर बनाने के लिए एक संयुक्त समिति गठित की जाएगी। इसमें अस्पताल प्रतिनिधियों को भी शामिल कर नीतिगत सुधार किए जाएंगे, जिससे योजना को और मजबूत बनाया जा सके।

