River Accident: उत्तराखंड में नदी में गिरी बस, राजस्थान के 3 लोगों की मौत, 5 लापता

River Accident: उत्तराखंड में नदी में गिरी बस, राजस्थान के 3 लोगों की मौत, 5 लापता

R.खबर ब्यूरो। उदयपुर और गोगुंदा से चार धाम की यात्रा पर गए एक परिवार की बस गुरुवार को उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के पास अलकनंदा नदी में गिर गई। जानकारी के अनुसार हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि पांच लोग अभी भी लापता हैं। वहीं, 10 यात्रियों को बचा लिया गया है।

वहीं, बाकी पांच यात्रियों की तलाश जारी है। तीन यात्रियों की मौत होने की खबर है। गोगुंदा निवासी ललित सोनी, उनकी पत्नी, चार बच्चे, उनकी दो बहन और उदयपुर निवासी उनके काका के लड़के का परिवार कुछ दिनों पहले चारधाम की यात्रा पर गए थे।

अलकनंदा नदी में गिरी बस:-

बताया जा रहा है कि गुरुवार सुबह आठ बजे वे लोग बद्रीनाथ जाने के लिए निकले की रुद्रप्रयाग के पास अलकनंदा नदी में उनकी बस गिर गई। सूचना पर प्रशासन ने 10 लोगों को बाहर निकाला है, जबकि पांच लोग लापता और तीन यात्रीयों की मौत हो गई है। सूचना के बाद गोगुंदा और उदयपुर से उनके परिजन उत्तराखंड के लिए रवाना हो गए हैं।

हादसे की सूचना पर पुलिस, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। तीन गंभीर घायलों को एयर लिफ्ट किया गया है।

सीएम धामी ने जताया दुख:-

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, जनपद रुद्रप्रयाग में एक टेंपो ट्रैवलर के नदी में गिरने का समाचार अत्यंत दुःखद है। एसडीआरएफ सहित अन्य बचाव दलों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। इस संबंध में निरंतर स्थानीय प्रशासन से संपर्क में हूं। ईश्वर से सभी के सकुशल होने की प्रार्थना करता हूं।