बीकानेर रोड़ पर ट्रेलर ने सरकारी टीचर और उसकी पत्नी को कुचला,मौत

बीकानेर रोड़ पर ट्रेलर ने सरकारी टीचर और उसकी पत्नी को कुचला,मौत

तेज रफ्तार ट्रेलर द्वारा सरकारी टीचर और उसकी पत्नी को कुचलने की खबर सामने आयी है। घटना नागौर की है। जहां पर बीकानेर रोड स्थित गोगेलाव टोल नाके के पास हुआ।नागौर में तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार सरकारी टीचर और उसकी पत्नी को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सरकारी टीचर अस्पताल में पत्नी को दिखाकर घर लौट रहे थे। बाइक सवार दंपती को कुचलने के बाद ट्रेलर सड़क से नीचे उतर गया। ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मारने से पहले एक कंटेनर को भी टक्कर मारी थी, जिसके कारण वह पलट गया था। आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपती के शव कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवाया है। क्रेन की मदद से पलटे हुए वाहनों को सीधा किया गया। हादसे में सथेरण निवासी जगदीश विश्नोई और उनकी पत्नी बिंदु की मौत हो गई। दुर्घटना में ट्रेलर भी असंतुलित होकर सड़क से नीचे उतर गया। हादसे में ट्रेलर ड्राइवर भी घायल हो गया।