सड़क हादसे में पति-पत्नी सहित 3 की मौत, खड़े डंपर से टकराई कार
चूरू में खड़े डंपर के पीछे से ईको कार टकरा गई। हादसे में पति-पत्नी सहित 3 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कार सवार 7 लोग घायल हो गए। कार सवार खाटूश्याम और सालासर बालाजी के दर्शन कर वापस लौट रहे थे। हादसा सुजानगढ़ थाना इलाके के मगरासर फांटा और कानूता चौकी के पास शुक्रवार रात को हुआ। डीएसपी दरजाराम ने बताया कि बाड़मेर के बालोतरा के पाटोदी का रहने वाला परिवार अपनी गाड़ी से खाटूश्याम और सालासर बालाजी के दर्शन कर वापस लौट था। इसी दौरान रात के अंधेरे में बीच सड़क पर खड़े डंपर में कार पीछे से टकरा गई। हादसे में महावीर (25), सुरेश कुमार (35) और ऊषा (32) की मौके पर ही मौत हो गई।