तेज स्पीड़ ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्कूली बच्ची को रौंदा, घटना सीसीटीवी में कैद

दौसा में सड़क पार कर रही एक मासूम बच्ची को ट्रैक्टर-ट्रॉली ने रौंद दिया। हादसे में बच्ची गंभीर घायल हो गई, जिससे जिला अस्पताल से जयपुर रेफर किया गया है। घटनाक्रम सदर थाने के दांतली गांव में शुक्रवार दोपहर का है। घटना का सीसीटीवी भी सामने आया है, जिसमें बच्ची सड़क पार कर रही थी, तब ही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गई। सूचना पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने बताया- 4 साल की अर्पिता योगी दांतली गांव की ही महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ती है। अन्य बच्चों के साथ घर लौटते वक्त वह दुकानों के बाहर बनी टंकी पर पानी पीते हुए दिख रही है। सड़क पार कर दूसरी साइड जाते वक्त तेज स्पीड ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आ गई। वहां मौजूद लोगों ने दौड़कर बच्ची को संभाला और इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया।

सीसीटीवी में कैद हुआ घटनाक्रम
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। बच्ची गंभीर रूप से घायल हुई है, वहीं उसके पैर समेत कई अन्य फैक्चर आए हैं, जिसका एसएमएस में इलाज चल रहा है। हादसे के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर भी अस्पताल पहुंच गया। लोगों ने दौसा-कुंडल रोड पर ओवरलोड व तेज स्पीड़ वाहनों के संचालन पर रोष जताया है।