बीकानेर: अस्पताल के सामने बस ने बुजुर्ग को मारी टक्कर, मौत
बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में दवा लेने गए व्यक्ति की बस की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक जैसलमेर के मोहनगढ़ का रहने वाला है। उसके बेटे मोहनगढ़ निवासी राजेशराम भील ने बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस के अनुसार, परिवादी ने बताया कि उसके पिता बबईलाल भील गांव से पीबीएम अस्पताल में रविवार सुबह दवा लेने आए थे। अंबेडकर सर्किल के पास सुबह बस ने चपेट में ले लिया, जिससे वह गंभीर घायल हो गए। उन्हें पीबीएम अस्पताल लेकर गए, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

