ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ कर दूसरे ट्रक से टकराया, पांच घायल
नोखा। नोखा बाइपास पर चरकड़ा के पास शुक्रवार को एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया और वहां खड़े दूसरे ट्रक से जा टकराया, जिससे ट्रक में सवार पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए नोखा के राजकीय जिला अस्पताल में लाया गया, यहां पर चिकित्सकों ने उनका उपचार किया। हादसे में बिहार के रहने वाले मजदूर सुनील, कृपानंद, टुनटुन, गुलशन आदि घायल हो गए। इनमें दो मजदूरों के चेहरों पर ज्यादा चोट आई हैं। देर शाम तक इस मामले में थाने में कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई।