rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

Road Accident: इस नेशनल हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, ट्रेलर और बस की टक्कर; 1 की मौत, 2 गंभीर घायल

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के नागौर जिले के मेड़ता सिटी में राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर चकढाणी-इग्यासनी के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसा हो जानें की खबर सामने आई है, जिसमें एक स्लीपर बस और ट्रेलर की जोरदार टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को तुरंत उपचार के लिए मेड़ता उप जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों वाहनों को जब्त कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

सो रहे यात्री की मौके पर ही मौत:-    

बता दें, हादसा उस समय हुआ जब मेड़ता से नागौर की ओर जा रही एक स्लीपर बस को सामने से आ रहे एक ट्रेलर ने पीछे से साइड में टक्कर मार दी। प्रारंभिक जांच के अनुसार, हादसे का कारण ट्रेलर चालक द्वारा अचानक कट मारना बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्लीपर बस के ऊपरी हिस्से में सो रहे एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं, दो अन्य यात्रियों को गंभीर चोटें आईं, जिन्हें स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से तुरंत मेड़ता उप जिला चिकित्सालय में रैफर किया गया। घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है।

अभी तक मृतक की पहचान नहीं:-

घटना की सूचना मिलते ही रेन पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने ट्रेलर और बस को जब्त कर रेन पुलिस चौकी भिजवा दिया। हादसे के बाद राजमार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा, लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया। मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है और पुलिस उसकी शिनाख्त के प्रयास कर रही है। साथ ही, ट्रेलर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है।