Road Accident: सड़क किनारे टहल रहे पार्षद को कार ने कुचला, बेटियां-पत्नी हुई बेसुध, परिवार में कोहराम
R.खबर ब्यूरो। हिण्डौनसिटी, हरियाणा के बल्लभगढ़ में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने हिण्डौन नगर परिषद को गमगीन कर दिया। वार्ड 25 के निर्दलीय पार्षद और अधिवक्ता भूपेंद्र शर्मा (40) की एक तेज रफ्तार कार की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। वे अपने बड़े भाई के साथ मौसेरे भाई की शादी में शामिल होने वहां गए थे।
शुक्रवार देर शाम जैसे ही पार्षद का शव हिण्डौन स्थित घर पहुंचा, परिवार में चीख-पुकार मच गई। पत्नी और दो बेटियां — खुशबू (13) और दीया (10)— हादसे की खबर सुनते ही बेसुध हो गईं। पूरे मोहल्ले में मातम का माहौल है।
कैसे हुआ हादसा:-
परिजनों ने बताया कि भूपेंद्र शर्मा रात में भोजन के बाद दो परिचितों के साथ सड़क किनारे टहल रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। उनके साथ मौजूद मामा का पुत्र केशव कुछ देर पहले ही तबीयत खराब होने के कारण वहां से हटकर दूसरी ओर चला गया था, जिससे वह बच गया।
अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य रखा स्थगित:-
प्रखर अधिवक्ता रहे भूपेंद्र शर्मा के निधन पर अभिभाषक संघ ने शनिवार को न्यायिक कार्य स्थगित कर श्रद्धांजलि दी। बार अध्यक्ष रघुवीर सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत पार्षद को श्रद्धांजलि अर्पित की।
क्षेत्र में शोक की लहर:-
भूपेंद्र शर्मा के निधन से राजनीतिक और सामाजिक संगठनों में भी शोक की लहर है। कई पार्षदों, अधिवक्ताओं और समाजसेवियों ने घर पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधाया और गहरा दुख व्यक्त किया।

