











Road Accident: मातम में बदलीं खुशियां, भतीजी की शादी का कार्ड देने निकली महिला की दर्दनाक मौत, ट्रेलर ने कुचला
R.खबर ब्यूरो। निवाई, जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार को हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक विवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक मृत्युंजय मिश्रा और थानाधिकारी रामजीलाल पुलिस जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
ट्रेलर ने मारी जोरदार टक्कर:-
पुलिस के अनुसार मृतका अपने पति देवराज और भाभी के साथ बाइक से बाईपास स्थित अपने रिश्तेदारों के यहां भतीजी की शादी का निमंत्रण देने आई थी। इसी दौरान जब वह सड़क पार कर रही थी, तभी बजरी से भरे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। मृतका की पहचान अनीता गुर्जर (30) पत्नी देवराज गुर्जर, निवासी गोविंदपुरा मौजा की थुणी, थाना दतवास के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हाईवे एंबुलेंस से उप जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया। कुछ ही देर में अस्पताल परिसर में परिजनों और ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी।
चालक फरार, पुलिस ने जब्त किया ट्रेलर:-
पुलिस ने आवश्यक पंचनामा कार्रवाई के बाद चिकित्सकों से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। वहीं, ट्रेलर को जब्त कर थाना निवाई लाया गया है। हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। मामले की जांच निवाई पुलिस द्वारा की जा रही है।

