बीकानेर: इस जगह अनियंत्रित ट्रैक्टर – ट्रॉली रेलवे फाटक से टकराई, 2 घंटे तक बंद रहा फाटक

बीकानेर: इस जगह अनियंत्रित ट्रैक्टर – ट्रॉली रेलवे फाटक से टकराई, 2 घंटे तक बंद रहा फाटक

बीकानेर। लूणकरणसर में बुधवार दोपहर एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर रेलवे फाटक से टकरा गई। एक बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि ट्रेन आने के कारण फाटक बंद हो रहा था। आशंका है कि इसी हड़बड़ाहट में ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने स्पीड में नियं​त्रण खो दिया। हालांकि चालक का कहना है कि ब्रेक फेल होने से ट्रैक्टर फाटक से टकरा गया। बुधवार को ट्रेन आने से पहले ट्रैक्टर-ट्रॉली फाटक से टकरा गई। हालांकि गेटमैन की सूझबूझ से हादसा होने से बच गया। इस कारण फाटक का बैरियर क्षतिग्रस्त हो गया जिस कारण करीब दो घंटे तक फाटक बंद रहा। इससे लोग परेशान होते रहे। इस बीच रेलवे की संपत्ति को नुकसान होने पर मामले की जांच की जा रही है। गनीमत रही कि इस दौरान कोई रेल नहीं आई।