बीकानेर: ट्रेलर ने पिकअप को मारी टक्कर, आगे का हिस्सा चकनाचूर

बीकानेर: ट्रेलर ने पिकअप को मारी टक्कर, आगे का हिस्सा चकनाचूर

बीकानेर। छतरगढ़ में नेशनल हाईवे 911 पर ग्राम पंचायत परिसर के पास रविवार दोपहर को ट्रेलर और पिकअप में आमने सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों चालक घायल हो गए। घायल पिकअप चालक गुलाब भाट पुत्र गोपीराम भाट निवासी 25 वाली पुली खारवाली को पुलिस ने एम्बुलेंस से पीबीएम अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया। वही ट्रेलर चालक मोटाराम पुत्र मांगीलाल बिश्नोई निवासी अंगुला सेवड़ा बाड़मेर भी घायल हो गया। भिड़ंत इतनी तेज थी कि पिकअप गाड़ी के आगे का हिस्सा चकनाचूर हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जा में ले लिया गया है।