बीकानेर: इस जगह भीषण सड़क हादसे में चार की मौत
बीकानेर। भीषण सड़क हादसे में चार जनों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार नाल थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में चार जनों की मौत हो गई है। जानकारी मिली है कि ना रोड पर स्कार्पियो ने दो बाईकों पर सवार लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चारों मृतक नाल निवासी थे। इनमें से दो सगे भाई थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद थानाधिकारी विकास बिश्नोई मौके पर पहुंचे। यह चारों युवक दो मोटरसाइकिलों पर सवार थे। जिन्हें तेज रफ्तार से आ रही स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद स्कार्पियो चालक मौके से फरार हो गया। इस हादसे में राहुल मेघवाल, चोरूराम मेघवाल, कोजूराम मेघवाल तथा ओमप्रकाश मेघवाल की मौत हो गई है।