rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर: टैंकर ने कार और ट्रैक्टर को टक्कर मारी, 1 व्यक्ति की मौत, 3 घायल

राष्ट्रीय राजमार्ग 11 जयपुर हाईवे पर नौरंगदेसर की रोही में पेट्रोल से भरे एक टैंकर ने पहले सामने से आ रही कार को टक्कर मारी। फिर ट्रैक्टर से भिड़ गया। एक अन्य कार ट्रैक्टर के पीछे टकरा गई। नापासर थाना पुलिस के मुताबिक पेट्रोल से भरा एक टैंकर जयपुर की तरफ से बीकानेर आ रहा था। नौरंगदेसर की रोही में उसने सामने से आ रही एक कार को टक्कर मार दी। फिर ट्रैक्टर से भिड़ गया। इस दौरान बीकानेर से जयपुर की ओर जा रही एक अन्य कार ट्रैक्टर के पीछे जा टकराई। हादसे में ट्रैक्टर पर सवार बिग्गा रामसर निवासी दिलीप और नाथूराम तथा हनुमानगढ़ के नोहर निवासी संजय गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें पीबीएम अस्पताल ले जाया गया।

चिकित्सकों ने दिलीप को मृत घोषित कर दिया और दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। सूचना मिलने पर नापासर पुलिस थाने के एएसआई कविंद्र कुमार और सीताराम मौके पर पहुंच गए। हादसे में ट्रैक्टर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टैंकर और दोनों कारों को भी नुकसान पहुंचा। हादसे का कारण टैंकर चालक झुंझुनूं निवासी दिनेश जाट की लापरवाही बताई जा रही है।