बीकानेर: डंपर ने बाइक सवार ठेकेदार और 2 मजदूरों को कुचला, शव क्षत- विक्षत हुए

बीकानेर में जयपुर- जोधपुर बाइपास पर एक डंपर ने बाइक सवार 3 युवकों को कुचल दिया। डंपर का टायर तीनों के ऊपर से गुजरा, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई और शव क्षत-विक्षत हो गए। हादसा बाइपास पर जयनारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में विजयवर्गीय ढाणी के पास मंगलवार रात करीब 9 बजे हुआ। सीओ सदर विशाल जांगिड़ ने बताया- मृतकों में दमाराम पुत्र कानाराम मेघवाल है, जो ठेकेदारी का काम करता है। उसके साथ 2 मजदूर राजू पुत्र भोजाराम मेघवाल निवासी चाखू फलोदी और महेश पुत्र मोटाराम मेघवाल निवासी चाखू फलोदी है। तीनों फलौदी निवासी है और काम के लिए ठेकेदार दोनों को अपने साथ बीकानेर लाया था। सीओ ने बताया कि रात करीब 9 बजे डंपर ने बाइक सवार तीनों युवकों को टक्कर मार दी। इसके बाद डंपर तीनों को कुचलते हुए गुजरा, जिससे शव भी क्षत-विक्षत हो गए।

राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया हैं। जबकि बाइक को व्यास कॉलोनी थाने लाया गया है। मृतकों की उम्र 20 से 30 साल के बीच है। बाइक नंबर के आधार पर तीनों की शिनाख्त की गई। तीनों फलोदी से बीकानेर आए हुए थे और काम के सिलसिले में ठेकेदार ही इन्हें लेकर जा रहा था। सीओ ने बताया- परिजनों को सूचना दे दी गई है, उन्हें बीकानेर बुलाया जा रहा है। शवों का पोस्टमॉर्टम बुधवार की सुबह होगा। घटना स्थल पर लगे जाम को सुचारू करवा दिया गया है।