बीकानेर: एक ही परिवार के दो बेटों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, डेढ़ साल पहले हुआ था विवाह

बीकानेर: एक ही परिवार के दो बेटों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, डेढ़ साल पहले हुआ था विवाह

बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ के रिड़ी गांव के एक ही परिवार के दो बेटों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत के बाद हर तरफ सिर्फ सन्नाटा पसरा है। ये सन्नाटा शनि मंदिर के पास जाकर टूटता है और कोहराम में बदल जाता है। रोने ओर चीखने की आवाज हर किसी को अंदर तक चीर देती है। सरदारशहर मेघा हाईवे पर सड़क हादसे में गांव के दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। वहीं एक अन्य इसी गांव का दामाद है। मृतक राकेश का विवाह अभी डेढ़ साल पहले हुआ था और उसकी पत्नी ने डेढ़ महीने पहले बेटे को जन्म दिया है। गांव में शनि मंदिर के पास रहने वाले 22 साल के राकेश पुत्र लालाराम भार्गव व 22 वर्षीय नंदलाल पुत्र किशनलाल भार्गव चचेरे भाई है। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दुर्घटना में एक घायल रामलाल पुत्र गिरधारीलाल भार्गव भी रीड़ी निवासी है। तीनों युवक सरदारशहर रह कर अपने जीजा 35 वर्षीय पवन पुत्र रतनलाल निवासी राजासर बिकाण के साथ कामकाज करते थे। इनका ही मौसी का बेटा 30 वर्षीय कमलेश पुत्र भंवरलाल भार्गव निवासी राणासर बिकाण व जीजा पवन ने भी मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं झुझुनू निवासी धनराज प्रजापत ने बीकानेर जाने के दौरान रास्ते में जान गंवा दी। हादसा जिस 6 चक्कों वाले ट्रक से हुआ, उसके ड्राइवर रतनगढ़ निवासी किशोरसिंह राजपूत की हालत भी गंभीर है। उसका यहां बीकानेर के ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है।

जीजा के साथ काम करते थे
राकेश ओर नन्दलाल चचेरे भाई हैं और दोनों अपने बहनोई पवन के साथ सरदारशहर में काम करते थे। बताया जा रहा है कि ये सभी ऑनलाइन का कोई काम कर रहे थे। क्या काम करते थे? इस बारे में स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हुई है। चारों रात में महज लॉवर व टीशर्ट पहने हुए टाटा सफारी में जा रहे थे। कपड़ों को देखकर नहीं लग रहा कि किसी विवाह या अन्य समारोह से लौट रहे थे। किसी होटल या ढाबे पर खाना खाने के लिए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है।

कुछ माह पूर्व ही पिता बना राकेश
दुर्घटना के बाद गांव रीड़ी में माहौल गमगीन हो गया है। मृतक राकेश डेढ़ महीने पहले ही बेटे का पिता बना था। उसके परिजन पहली संतान के रूप में पौत्र होने की खुशी का उत्सव मनाने की तैयारी कर रहे हैं लेकिन अब पूरे घर में मातम है। घर में इस सूचना के बाद कोहराम मच गया है। वहीं मृतक नंदलाल के परिजन उसके विवाह के सपने संजो रहे थे। जब से हादसे की खबर मिली है तब से बेसुध हैं। अन्य के हाल भी बेहाल है। घायल रामलाल भी एक डेढ़ वर्षीय बालक का पिता है। उसके स्वास्थ्य के लिए परिजन मन्नतें मांग रहें है व ग्रामीण भी प्रार्थनाएं कर रहें है। पूरे गांव में ही नहीं क्षेत्र में घटना तेज स्पीड व दर्दनाक हादसों की चर्चा एक बार फिर छिड़ गई है।