R.खबर ब्यूरो। बीकानेर, एक भीषण सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 11 पर गाड़ियाला फांटा के पास यह हादसा हुआ है। जिसमें तीन लोगों के मौत की सूचना सामने आई है। मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। मृतकों की पहचान दियातरा निवासी के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को मोर्चरी भेजा गया।