खाजूवाला में इस जगह पशुओं से टकराई बाइक, घायलों को करवाया अस्पताल में भर्ती
खाजूवाला में मंगलवार देर शाम दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। ये दुर्घटनाएं पशुओं के अचानक मोटरसाइकिल के सामने आ जाने के कारण हुईं। घायलों को राहगीरों की मदद से खाजूवाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर खाजूवाला पुलिस थाना से हेड कांस्टेबल धारासिंह मीणा, कांस्टेबल अरुण कुमार, चालक प्रेमचंद और 112 चालक इंद्र कुमार मौके पर पहुँचे। उन्होंने घटनास्थल का मुआयना किया और घायलों के बयान दर्ज किए। हेड कांस्टेबल धारासिंह मीणा के अनुसार, पहला हादसा खाजूवाला-रावला सड़क मार्ग पर चक 7 पीएचएम फांटा के पास हुआ। इस दुर्घटना में चक 7 पीएचएम निवासी 25 वर्षीय कमल पुत्र हरिराम नायक घायल हो गए। उन्हें खाजूवाला के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज चल रहा है। वहीं, दूसरी घटना खाजूवाला-बीकानेर सड़क मार्ग पर सामरदा फांटा के पास हुई। यहाँ सामरदा निवासी 20 वर्षीय उस्मान पुत्र यूसुफ खान गंभीर रूप से चोटिल हो गए। उस्मान का इलाज भी खाजूवाला के उप जिला अस्पताल में डॉ. पुनाराम रोझ और उनकी चिकित्सा टीम द्वारा किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि दोनों युवक अपनी-अपनी मोटरसाइकिल पर थे और पशुओं के सामने आने से उनकी गाड़ियाँ अनियंत्रित हो गईं, जिससे उन्हें चोटें आईं।

