बीकानेर से बड़ी खबर: ओवरटेक करते हुए बोलेरो में भिड़ी टैक्सी, तीन घायल

rkhabar
rkhabar

बीकानेर से बड़ी खबर: ओवरटेक करते हुए बोलेरो में भिड़ी टैक्सी, तीन घायल

बीकानेर। स्टेट हाईवे पर अभी अभी हुए एक हादसे में तीन महिलाएं घायल हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव कल्याणसर से एक लोड बोडी टैक्सी में सवारियां भर कर श्रीडूंगरगढ़ की और आ रही था। श्रीडूंगरगढ़ रेलवे फाटक से करीब आधा किलोमीटर पहले ही गोलाई के पास ही सामने से आ रही एक बोलेरो ने ओवरटेक करने के प्रयास में टैक्सी को टक्कर मार दी। घटना में टैक्सी में सवार पांच लोगों को चोटें आई। इनमें से तीन को पहले चिकित्सालय लेकर आया गया एवं कम चोटिल दो को मामूली चोटें आई।