rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

पांच बहनों के इकलौते भाई की सड़क हादसे में मौत

अनूपगढ़ शहर के वार्ड नंबर 35 में बुधवार रात करीब आठ बजे ट्रक यूनियन के पास एक बाइक सवार युवक की बैलगाड़ी से टक्कर होने पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक अजय कुमार (25) पुत्र मनीराम निवासी वार्ड नंबर 35 बाजार से अपनी बाइक पर घर की ओर लौट रहा था। जैसे ही वह अपने घर के नजदीक ट्रक यूनियन के पास पहुंचा तो उसकी अचानक बैलगाड़ी से टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि बैलगाड़ी पर लोहे का सामान रखा हुआ था, जिस कारण टक्कर होने पर युवक बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और निजी वाहन से अजय कुमार को अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया । यहां पर चिकित्सकों ने अजय को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर एएसआई कालूराम टीम के साथ राजकीय चिकित्सालय पहुंचे। पुलिस ने अजय कुमार के शव को मोर्चरी में रखवाया गया। अजय कुमार पांच बहनों का इकलौता बड़ा भाई था।