











पांच बहनों के इकलौते भाई की सड़क हादसे में मौत
अनूपगढ़ शहर के वार्ड नंबर 35 में बुधवार रात करीब आठ बजे ट्रक यूनियन के पास एक बाइक सवार युवक की बैलगाड़ी से टक्कर होने पर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मृतक अजय कुमार (25) पुत्र मनीराम निवासी वार्ड नंबर 35 बाजार से अपनी बाइक पर घर की ओर लौट रहा था। जैसे ही वह अपने घर के नजदीक ट्रक यूनियन के पास पहुंचा तो उसकी अचानक बैलगाड़ी से टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि बैलगाड़ी पर लोहे का सामान रखा हुआ था, जिस कारण टक्कर होने पर युवक बुरी तरह से घायल हो गया। हादसे के तुरंत बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और निजी वाहन से अजय कुमार को अनूपगढ़ के राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया । यहां पर चिकित्सकों ने अजय को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर एएसआई कालूराम टीम के साथ राजकीय चिकित्सालय पहुंचे। पुलिस ने अजय कुमार के शव को मोर्चरी में रखवाया गया। अजय कुमार पांच बहनों का इकलौता बड़ा भाई था।

 
 