भीषण सड़क हादसा, वाहनों के उड़े परखच्चे, आधे घंटे की मशक्कत के बाद 3 क्रेनों से निकाले घायल
फतेहपुर कस्बे के दो जांटी बालाजी मंदिर के सामने हाईवे पर बने पुलिया की चढ़ाई पर शनिवार सुबह एक ट्रक और ट्रोले की आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए, जिसमें दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रोला के खलासी की मौत हो गई। थाना इंचार्ज सरदाराराम ने बताया कि दो जांटी बालाजी के सामने सुबह एक ट्रक और ट्रोला की आमने सामने की भिड़ंत हो गई। कोयले से भरा ट्रोला चूरू की तरफ जा रहा था और लोहे के पाइपों से भरा ट्रक जोधपुर की तरफ जा रहा था कि दो जांटी बालाजी के सामने पुलिया की चढ़ाई से ठीक पहले हादसा हो गया। इसमें ट्रोला चालक जसपालसिंह निवासी फतेहगढ़ पंजाब और ट्रक चालक जगदीश पुत्र मगाराम नेहरा निवासी चोहटन बाडमेर और ट्रोला खलासी गणपत राम पुत्र बाबूराम निवसी चौहटन बाडमेर घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने आधे घंटे की मशक्कत के बाद 3 क्रेनों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। टक्कर से ट्रोले का कैबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घायलों को राजकीय उपजिला अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में ले जाया गया, उपचार के दौरान खलासी गणपतराम की मौत हो गई ।
भीषण सड़क हादसा, वाहनों के उड़े परखच्चे, आधे घंटे की मशक्कत के बाद 3 क्रेनों से निकाले घायल
