दो मोटरसाईकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत
श्रीगंगानगर। जिले के पदमपुर इलाके में सीसी हैड के पास सोमवार देर शाम दो मोटर साइकिल की आमने-सामने भिड़ंत में दोनों बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। इनमें एक बाइक सवार गजसिंहपुर और अन्य बाइक सवार गांव साहूवाला का रहने वाला है। पदमपुर पुलिस ने दोनों के शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवा दिए हैं। जानकारी के अनुसार जिले के गजसिंहपुर का राहुल सोनी (28) पुत्र फतेह सोनी सोमवार को किसी काम से श्रीगंगानगर गया था। सोमवार को उसका जन्म दिन था। श्रीगंगानगर से कुछ जरूरी काम निपटाने के बाद सीसी हैड होते हुए गजसिंहपुर लौट रहा था। इसी दौरान सीसी हैड के पास सामने से आ रहे मोटर साइकिल ने उसे टक्कर मार दी। इससे दोनों मोटरसाइकिल सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। अन्य मोटर साइकिल सवार गांव साहूवाला का रहने वाला हरमनसिंह पुत्र सुखविंदसिंह है। वह श्रीगंगानगर के गांव छह ए का रहने वाला है। वह सीसी हैड की तरफ से गांव छह ए आ रहा था। दोनों शव पदमपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाए गए। सुबह दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद इन्हें परिजनों को सौंपा जाएगा।
दो मोटरसाईकिलों की आमने-सामने भिड़ंत में दो युवकों की मौत
