कंस्ट्रक्शन सुपरवाइजर की बाइक को मारी टक्कर, हादसे में हुई मौत

कंस्ट्रक्शन सुपरवाइजर की बाइक को मारी टक्कर, हादसे में हुई मौत
श्रीगंगानगर। जिले के केसरीसिंहपुर की कमीनपुरा रोड पर बुधवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत हो गई। युवक गांव फूसेवाला में एक कॉलोनाइर के यहां कंस्ट्रक्शन सुपरवाइजर के तौर पर काम करता था। बुधवार रात वह काम से लौट रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। पास से गुजर रही बस में सवार कुछ युवा अस्पताल लेकर गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। शव सरकारी अस्पताल की मोर्च्युरी में रखवाया गया। जहां पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।