बीकानेर: सुबह-सुबह इस जगह खड़े ट्रक ट्रेलर में भिड़ी पिकअप, दूध वाहन चालक की मौत
बीकानेर. हाइवे पर लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के क्रम में एक और हादसा सोमवार अलसुबह हुआ है। कितासर के निकट स्थित एक पेट्रोल पंप के पास एक ढाबे पर खड़े ट्रक ट्रेलर में पीछे से पिकअप जा भिड़ी। पिकअप लिखमादेसर की बताई जा रही है और दूध संग्रहण वाहन के रूप में कार्यरत है। टक्कर में पिकअप बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी है और चालक गंगानगर निवासी की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक के शव को बड़ी मशक्कत से पिकअप से निकाला गया। गरीब सेवा संस्थान के सेवादार मौके पर पहुंचे। मौके पर ही चालक की मौत हो जाने की सूचना पुलिस को दे दी गयी और एसआई टीम के साथ मौके पर पहुंचे। हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को निकाला और श्रीडूंगरगढ़ उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। टीम ने हाइवे का रास्ता क्लियर करवाया है।