तेज रफ्तार कार ने भाई-बहन को रौंदा, दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

तेज रफ्तार कार ने भाई-बहन को रौंदा, दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
राजाखेड़ा (धौलपुर)। राजाखेड़ा धौलपुर स्टेट हाइवे पर टीका पुरा गांव के पास नजदीक सोमवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसे में भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई। जिससे परिवार में कोहराम मच गया। मृतकों के चाचा बालकिशन निवासी खुडिला ने राजाखेड़ा थाना में तहरीर दी कि वह अपने भाई के बच्चे शिवानी पुत्री सतीश चंद शर्मा व देवा पुत्र पप्पू को बाइक पर बैठाकर राजाखेड़ा ला रहा था। राजाखेड़ा धौलपुर मार्ग पर आकर टीकापुरा स्कूल के पास उसने लघुशंका के लिए बाइक रोककर साइड सड़क किनारे खड़ी कर दी और बाइक के पास दोनों बच्चों को खड़ा कर दिया। इतने में राजाखेड़ा की ओर से एक अनियंत्रित एसयूवी कार तेज रफ्तार में आई जिसने अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े दोनों भाई बहनों को बुरी तरह रौंद दिया। जिनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने सडक़ हादसे की सूचना राजाखेड़ा पुलिस को दी। जिसके बाद एंबुलेंस व राजाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों के शव को कब्जे में लेकर शहीद राघवेंद्र सिंह उपजिला चिकित्सालय राजाखेड़ा की मोर्चरी में रखवाया। शाम को परिजनों की मौजूदगी में शवों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। वाहन चालक वाहन को घटनास्थल से आगे छोडक़र भाग निकला।