सड़क हादसे में बाइक सवार दो भाइयों की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
नदबई-कुम्हेर सड़क मार्ग पर गांव गांगरौली के पास बुधवार रात करीब 10 बजे एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। जानकारी के अनुसार, कुम्हेर क्षेत्र के गांव पड़ोला निवासी संजय पुत्र उदय सिंह और कन्हैया पुत्र मोरध्वज अपने भाई हरेश को लेने नदबई आए थे। हरेश जयपुर से ट्रेन के जरिए नदबई पहुंचा था। तीनों युवक रात में बाइक से अपने गांव लौट रहे थे। जब वे नदबई-कुम्हेर सड़क मार्ग पर गांव गांगरौली के पास पहुंचे, तभी एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और 108 एंबुलेंस को दी। सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस कर्मी रामकुमार चौधरी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को तुरंत राजकीय जिला अस्पताल, भरतपुर पहुंचाया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने संजय और हरेश को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल कन्हैया को प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सड़क हादसे में बाइक सवार दो भाइयों की मौत, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
