मेगा हाईवे पर कार और जीप में भीषण भिड़ंत, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

मेगा हाईवे पर कार और जीप में भीषण भिड़ंत, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

बाड़मेर। बालोतरा जिले के सिणधरी पुलिस थाना क्षेत्र में मेगा हाईवे पर पायला कला के पास सोमवार शाम एक कार और जीप की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि एक गंभीर घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी घटनास्थल पहुंचे और मामले की जानकारी जुटाई। सिणधरी थानाधिकारी सुरेश सारण ने बताया कि मेगा हाईवे पर हादसे में कार में सवार अशोक (60) पुत्र शिवलाल, श्रवण (28) पुत्र अशोक, मंदीप (04) पुत्र प्रवीण सोनी, रिंकु (6 माह) पुत्री अरुण सोनी ब्यूटी (25) पत्नी अरुण सोनी निवासी पायला कलां की मौत हो गई। जबकि अरुण पुत्र अशोक, अभिनंदन पुत्र अरुण सोनी गंभीर घायल हो गए। दूसरी गाड़ी में सवार राणाराम पुत्र मोमताराम निवासी डांगेवा, दिनेश पुत्र चंदाराम निवासी डांगेवा, मोमताराम पुत्र गणेशाराम, चंदाराम पुत्र मोमताराम निवासी डांगेवा गंभीर घायल हो गए। घायलों को राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है।