कार और बाइक की जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में पिता की मौत, पुत्र गंभीर रूप से घायल
श्रीगंगानगर जिले के गजसिंहपुर थाना क्षेत्र में श्रीकरणपुर से सटे गांव 16 एफएफ के पास रविवार को कार की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार पिता की मौत हो गई जबकि बेटा गंभीर घायल हो गया। उसे श्रीगंगानगर रैफर कर दिया गया है। दोनों पिता-पुत्र पारिवारिक काम से गांव कोठा पक्की से 16 एफएफ की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही कार ने उन्हें टक्कर मारी। इससे दोनों गंभीर घायल हो गए। उन्हें श्रीकरणपुर के सीएचसी में भर्ती करवाया गया था। पुलिस अभी इस मामले में घायल के बयान लेने की कार्रवाई कर रही है।

