ट्रक से भिड़ी स्कॉर्पियो, 4 श्रद्धालुओं की मौत:डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी गाड़ी से भिड़ी कार

ट्रक से भिड़ी स्कॉर्पियो, 4 श्रद्धालुओं की मौत:डिवाइडर से टकराने के बाद दूसरी गाड़ी से भिड़ी कार

डिवाइडर से टकराकर स्कॉर्पियो कार सामने से आ रहे ट्रक से जा भिड़ी। नीमच (MP)-अजमेर नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में कार सवार 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हैं। कार सवार लोग उज्जैन (MP) से चित्तौड़गढ़ के सांवलिया सेठ मंदिर जा रहे थे। हादसा चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा इलाके में रविवार रात करीब पौने ग्यारह बजे हुआ था। निंबाहेड़ा डिप्टी एसपी बद्रीलाल राव ने बताया- दुर्घटना जलिया चेक पोस्ट (राजपूताना होटल) के पास हुई है। स्कॉर्पियो में सवार सभी यात्री उज्जैन के बडनगर के हिंगोरिया गांव के रहने वाले थे। वे सांवलिया जी के दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे में संजय उर्फ संजू (42), गौरव (32), अनिल (18) और ड्राइवर राजेश उर्फ राजा चौधरी की मौके पर ही मौत हो गई। घायलों में दीपक (39) पुत्र रमेश देपाल, योगेश (20) पुत्र निलेश और सुनील (28) पुत्र प्रह्लाद शामिल हैं। सभी उज्जैन के रहने वाले हैं। घायलों को एम्बुलेंस से निंबाहेड़ा के सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।