हाईवे पर पलटी कार, नानी-दोहिते की दर्दनाक मौत

हाईवे पर पलटी कार, नानी-दोहिते की दर्दनाक मौत

राजस्थान के अजमेर के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र में रविवार को मोतीपुरा के निकट तेज रफ्तार कार असन्तुलित होकर पलट गई। दुर्घटना में कार में सवार 60 वर्षीय महिला की मौत हो गई, जबकि उसके दो साल के दोहिते ने जेएलएन अस्पताल में दम तोड़ दिया। मध्यप्रदेश देवास सोनकच्छ का परिवार सीकर खाटूश्याम मंदिर में दर्शन कर लौट रहा था। घायलों का जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में उपचार चल रहा है।

पुलिस के अनुसार मध्यप्रदेश, देवास, सोनकच्छ निवासी सोनू विश्वकर्मा रविवार को सीकर के खाटूश्याम दर्शन कर अपने परिवार के साथ लौट रहा था। नसीराबाद भीलवाड़ा एनएच 48 पर मोतीपुरा के पास तेजगति में कार ओवरटेक के दौरान असंतुलित होकर पलट गई। घायलों को नसीराबाद के राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां सोनू की सास गोकुलबाई (65) को मृत घोषित कर दिया, जबकि सोनू का 2 वर्षीय बेटे रिशांत ने जेएलएन अस्पताल के आईसीयू में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।