दर्दनाक हादसा: टेम्पो पर पलटा ट्रोला, बालिका सहित तीन लोगों की मौत
यहां नोहर-साहवा मार्ग पर सहारणों की ढाणी के निकट सोमवार शाम करीब चार बजे टेम्पो पर ट्रोला पलट गया। हादसे में टेम्पो चालक सहित तीन जनों की मौत हो गई तथा चार जने गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया। पुलिस ने यातायात व्यवस्था सुचारू कराई।
जानकारी के अनुसार टेम्पो नोहर रेलवे स्टेशन से सवारियां लेकर गांव आपूवाला जा रहा था। गांव सहारणों की ढाणी से आगे टेम्पो किसी अन्य वाहन को ओवरटेक कर रहा था, तभी सामने से ट्रोला आ गया। ट्रोले ने टेम्पो को बचाने का प्रयास किया तो वह बेकाबू होकर सडक़ से नीचे उतरते हुए टेम्पो पर पलट गया। इससे टेम्पो में बैठी सवारियां दब गई।
हादसे में राजपाल (55) पुत्र सवाई सिंह व आरुषि (7) पुत्री मोहन सिंह दोनों निवासी जाखोद झुंझुनूं तथा टेम्पो चालक शंकर नायक (35) पुत्र मनीराम निवासी गांव जसाना की मौके पर ही मौत हो गई। सुमन (33) पत्नी मोहन सिंह, रेखा (35) पत्नी सुरेंद्र, रौनक पुत्र (12) सुरेंद्र तथा प्रद्युम्न (11) पुत्र मोहन सिंह घायल हो गए। बताया गया कि जाखोद निवासी परिवार के लोग आपूवाला शोक बैठक में जा रहे थे।