भीषण हादसा, 2 ट्रेलरों के बीच फंसी निजी बस, केबिन के उड़े परखच्चे, आधा दर्जन यात्री गंभीर घायल
राजस्थान के उदयपुर के बेकरिया थाना क्षेत्र के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ठेकेदार और निर्माण एजेंसियों की लापरवाही के चलते सोमवार को लगातार दूसरे दिन एक और बड़ा हादसा हो गया, जिसमें तीन वाहन एक दूसरे से भिड़ गए। हादसे में निजी ट्रेवल्स बस दो ट्रेलरों के बीच फंस गई, जिससे करीब आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार आकियावड़ स्थित बड़ी सुरंग के पास एक लंबे और खतरनाक ढलान पर इंदौर से जोधपुर जा रही ट्रेवल्स की निजी स्लीपर बस आगे चल रहे ट्रेलर से टकरा गई। बताया जा रहा है कि ट्रेलर चालक ने ढलान पर अचानक ब्रेक लगा दिए थे। उसी समय पीछे से एक और ट्रेलर आ गया और उसने बस को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस के केबिन के परखच्चे उड़ गए और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई।