पीहर से लौट रही महिला की दर्दनाक मौत: बाइक के पहिए में फंसी साड़ी, जानिए पूरा मामला

पीहर से लौट रही महिला की दर्दनाक मौत: बाइक के पहिए में फंसी साड़ी, जानिए पूरा मामला

राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में चलती बाइक से गिरने से गंभीर घायल एक महिला की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर, दानपुर क्षेत्र में सप्ताहभर पहले बाइक से अज्ञात जंगली जानवर सामने आने से टकराकर घायल प्रतापगढ़ जिले के एक युवक ने उदयपुर में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

सदर थाना क्षेत्र में हादसा सुरवानिया के पास 26 जून को हुआ। कुंडला खुर्द निवासी मणिलाल पुत्र पंचू निनामा करजी में अपने ससुराल से 25 वर्षीया पत्नी मंजूला को बाइक पर बैठाकर घर लौट रहा था। इसी बीच, गाड़ी का चेनकवर नहीं होने से पत्नी की साड़ी पिछले टायर में आ गई और वह गिर पड़ी।
सिर में गंभीर चोट पर उसे एमजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां दो दिन उपचार के बाद रविवार को गंभीर हालत देखकर रैफर किया गया, तो परिजन उदयपुर ले गए, लेकिन वहां अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद मौत हो गई। इस पर शव लाया गया। यहां दूसरे दिन मोर्चरी पर परिजनों ने पुलिस कार्रवाई से इनकार कर पुलिस को लिखित सहमति दी और बिना पोस्टमार्टम करवाए शव ले गए।