बड़ी खबर: बस और कार की जोरदार भिडंत में भाजपा नेता की मौत, कार के उड़े परखच्चे
लोक परिवहन की बस और कार की भिडंत में महनसर निवासी भाजपा नेता महिपाल सिंह की मौत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं बस भी सड़क से नीचे उतर गई। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार दिन में डेढ़ बजे के करीब भाजपा नेता महिपाल सिंह अपनी कार से झुंझुनूं से लौट रहे थे। जबकि लोक परिवहन की बस झुंझुनूं जा रही थी, तिलोका का बास स्टैंड के पास दोनों वाहनों की आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में महिपाल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद झुंझनूं से लौट रहे हेड कांस्टेबल बीरबल ने कार्यवाहक थाना प्रभारी रोहितास को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव जटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। भाजपा की जिला कार्यकारिणी में रहे मृतक महिपाल सिंह की भाभी विमल कंवर महनसर की सरपंच हैं। महिपाल सिंह की ग्रामीण क्षेत्र में अच्छी पकड़ थी, उनकी मृत्यु की सूचना मिलते ही बड़ी तादाद में महनसर सहित आसपास के गावों और कस्बों से काफी संख्या में लोग जटिया अस्पताल में जुटना शुरू हो गए।