बाइक सवार युवकों को कार ने पीछे से मारी टक्कर, गंभीर हालत में किया रेफर
चूरू। चूरू-जयपुर रोड़ पर रामगढ़ के पास बाइक सवार दो युवकों को कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर घायल हो गए। घायलों को मौके पर मौजूद लोगों ने पहले रामगढ़ के अस्पताल पहुंचाया। मगर एक घायल की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक इलाज के बाद दोनों को चूरू के डीबी अस्पताल रेफर किया गया। अस्पताल में घायल फतेहपुर निवासी प्रहलाद (34) ने बताया कि शुक्रवार दोपहर वह फतेहपुर से बाइक लेकर रामगढ़ आ रहा था। उसके साथ में फतेहपुर का ही उसका दोस्त गोविन्द (32) भी साथ में था। रामगढ़ के पास पीछे से आई कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में प्रहलाद और गोविंद दोनों घायल हो गए। दोनों को मौके पर मौजूद लोगों ने पहले निजी वाहन से रामगढ़ के गवर्नमेंट अस्पताल पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर ने उसका इलाज किया।