ओवरटेक के प्रयास में टैंकर से भिड़ी लक्जरी बस, तीन घायल

ओवरटेक के प्रयास में टैंकर से भिड़ी लक्जरी बस, तीन घायल

परसाद(सलूम्बर). क्षेत्र में नेशनल हाइवे 48 पर शनिवार देर शाम आगे चल रहे ट्रेलर को पीछे से लक्जरी बस ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों वाहन हाइवे के ओवरब्रिज पर ही पलट गए। जिससे करीबन एक घंटा तक मार्ग जाम रहा। जानकारी के अनुसार नेशनल हाइवे 48 पर पीपली ए स्थित आम्बा घाटी ओवरब्रिज पर शनिवार शाम करीब पांच बजे फ्लाई ऐश से भरे सीमेंट बल्कर (टैंकर) को ओवरटेक के प्रयास में तेज गति से पीछे चल रही लक्जरी बस ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद दोनों वाहन पलट गए। वहीं, टैंकर का केबिन तो ओवर ब्रिज की रेलिंग पर झूलता नजर आने पर लोगों की एक बारगी सांसें अटक गई। ऊपर गिरने के डर से ओवरब्रिज के नीचे गुजरते वाहन चालकों के हाथ पांव फुल गए। धमाके की आवाज सुनकर लोग दौड़े और बस में बैठी सवारियों को बाहर निकाला। सूचना पर पहुंची परसाद थाना पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से परसाद सीएचसी पहुंचाया। जहां तीन को मामूली चोट लगने पर प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। वहीं, एक वृद्ध की हालत गंभीर होने से उदयपुर रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार दोनों वाहन अहमदाबाद से उदयपुर जा रहे थे। वहीं, बस में करीब 25 लोग सवार थे।गनीमत रही कि इतने बडे हादसे के बाद भी चार लोगों के अलावा बाकी सभी सुरक्षित रहे। जिससे बड़ा हादसा टल गया।