Road Accident: तेज रफ़्तार ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर, भाजपा विधायक सहित तीन गंभीर घायल
Accident News: कोटा में बुधवार को हुए एक सड़क हादसे में डग विधायक कालूराम मेघवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। यह दुर्घटना नांता थाना क्षेत्र में जयपुर–कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय हुई, जब विधायक कार से जयपुर की ओर जा रहे थे। हादसे में विधायक सहित कार में सवार तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें तुरंत कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जयपुर–कोटा हाईवे पर तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने विधायक की कार को साइड से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना में विधायक कालूराम मेघवाल, उनके गनमैन और चालक को चोटें आई हैं।
घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। विधायक की कार में सवार रणजीत सिंह ने बताया कि वे डग से जयपुर जा रहे थे। कोटा शहर में हैंगिंग ब्रिज से कुछ दूरी पर स्थित एक मोड़ पर सामने से आ रहे ट्रक ने अचानक कार को टक्कर मार दी।
हादसे में विधायक की कमर और कंधे में चोटें आई हैं, जबकि उनके गनमैन सुरेश और मनीष भी घायल हुए हैं। विधायक के घायल होने की खबर मिलते ही अस्पताल में समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ जुट गई।

