23.50 लाख रुपए की लागत से बनी सड़क नहीं टिक पाई दो साल

खाजूवाला, खाजूवाला-बीकानेर मार्ग सामरदा फांटा से ग्राम पंचायत नौसेरा सामरदा गाँव की तरफ जाने वाली 2 किलोमीटर सड़क में घटिया निर्माण के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है। इस सड़क में बड़े-बड़े खड्ढ़े हो गए है। जिसका मौका मुआयना कर ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही कर सड़क को वापस बनवाने की मांग की है।
अल्प संख्यक कांग्रेस कमेटी खाजूवाला ब्लॉक अध्यक्ष अब्दूल सतार बुहड़ ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में अवगत करवाया कि ग्राम पंचायत नौसेरा सामरदा में 15 जनवरी 2019 से 14 अगस्त 2019 के बीच बिग्गाजी कंस्ट्रक्शन कम्पनी द्वारा 2 किलोमीटर सड़क का निर्माण 23.50 लाख रुपए की लागत से हुआ था। जिसमें घटिया सामग्री का उपयोग कर सड़क बनाई गई। जिसके कारण वर्तमान में सड़क के किनारे खड्ढ़े हो गए है। इस सड़क के टूटने के कारण यहां दो-तीन हादसे भी हो चुके है। इस सड़क के नवनिर्माण के लिए तीन वर्ष पूर्व प्रशासन व सम्बन्धित विभाग को लिखित द्वारा अवगत करवाया गया था। जिसमें 4.5 किलोमीटर बनाने की मांग की गई थी। लेकिन बनी मात्र 2 किलोमीटर जो भी घटिया सामग्री से बनी है। जिसके कारण अब राहगिरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध में जिला कलेक्टर के साथ-साथ मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार, शासन सचिव राजस्थान सरकार, प्रभारी मंत्री सालेह मोहम्मद, स्थानीय विधायक गोविन्दराम, उपखण्ड अधिकारी खाजूवाला, अधिशासी अभियन्ता सा.नि.वि.जिला खण्ड प्रथम बीकानेर व खाजूवाला आदि को भेजी गई है।